कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति, नामांकन, शैक्षणिक गतिविधियाँ तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए कि नियमित उपस्थिति न रखने वाले शिक्षकों को चेतावनी नोटिस जारी किया जाए। साथ ही, जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, वहां के पाँच प्राचार्यों को शो-कॉज नोटिस देने का निर्देश दिया गया। बैठक में कवरेज को बेहतर बनाने और सभी शैक्षिक योजनाओं का सटीक डेटा संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ग...