गढ़वा, दिसम्बर 5 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में शुक्रवार को बीईईओ रम्भा चौबे की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रखंड के सभी कोटि के स्कूलों के विद्यालय प्रधान शामिल हुए। गोष्ठी में विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में शिशु गणना को डहर एप के माध्यम से ऑनलाइन करने का प्रशिक्षण दिया गया। बीईईओ ने एमआईएस प्रभारी मनीष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों को संकुल श्रेणी में बांट कर उन्हें डहर एप का प्रशिक्षण देने का काम करें। उन्होंने सभी विद्यालय प्रधान को कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया।शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि गुरुजी एप के माध्यम से स्प्लिट सिलेबस को समय पर पूरा करें। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को शत प्रतिशत करने, एमडीएम का ...