कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें निरोग जीवन की ओर प्रेरित करना था। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ए. के. लाल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ही वह माध्यम है जिससे हम स्वस्थ, दीर्घायु और निरोग रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है, ऐसे में हमें भी इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग शिक्षक शरद अग्रवाल ने बच्चों को विभिन्न योगासन और प्राणायामों का अभ्यास करवाया एवं उनके स्वास्थ्य लाभों के बार...