रांची, नवम्बर 17 -- रांची। लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुंदाग में सोमवार को लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। शुरुआत विद्यालय प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर सचिव रवि पराशर, प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार के साथ सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की। प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लाला लाजपत राय का जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। युवा पीढ़ी को उनके विचारों और संघर्षों से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लाला लाजपत राय के जीवन पर आधारित भाषण, कविताएं और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...