देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी और वीर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमएस पंवार ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी दानों में सर्वोपरि माना जाता है। रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. आशुतोष मिश्र ने रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक होने की अपील की। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन सिंह गुसाईं ने कहा कि रक्तदान निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा है, जो सीधे मानव जीवन से जुड़ी होती है।शिविर में प्रो. यतीश वशिष्ठ, डॉ. कविता काला, डॉ. डिंपल भट्ट,...