कोटद्वार, मई 3 -- राजकीय शिक्षक संघ की दुगड्डा शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया है। कहा कि इससे शिक्षक मानसिक रूप से परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस संबध में दुगड्डा में आयोजित बैठक में शाखाध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, पौड़ी की ओर से राज्य के सभी विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को ऑनलाइन उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया गया है, जो अव्यवहारिक है। शिक्षक और अन्य कर्मचारी वर्तमान में बायोमैट्रिक तरीके से उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, वहीं विभाग की ओर से आनलाइन उपस्थिति के लिए कोई भी मोबाइल या टैबलेट नहीं दिया गया है। इस पर भी विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर आनलाइन बैठक व प्रशिक्षण करने का दवाब बनाते हैं। इस प्रकार के कार्यों से विद्यालयों के पठन पाठन पर विपरीत ...