छपरा, मार्च 19 -- गड़खा, एक संवाददाता अनुदान के बदले वेतनमान और सात वर्षों के बकाये अनुदान की मांग को लेकर बसंत कॉलेज बसंत के शिक्षकों और कर्मियों ने बुधवार को काला बिल्ला लगा कर अपना आक्रोश जताया। आक्रोशित कर्मियों का कहना था कि होली में भी वेतन व अनुदान नहीं मिलने से उनका पर्व फीका रहा। इससे उनमें सरकार के ख़िलाफ़ काफ़ी आक्रोश है। बाद में शिक्षकों व कर्मियों ने बैठक कर शिक्षकों और कर्मियों को अनुदान के बदले वेतनमान देने, सात वर्षों का बकाया अनुदान एकमुस्त देने, सभी कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों की सेवा स्थाई करने, सेवानिवृति की आयु बढ़ाने और पेंशन देने की व्यवस्था करने की मांग की। इस मौके पर प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रो मनोज कुमार राय, प्रो उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रो कुसुम कुमारी...