आरा, मार्च 8 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण ये 15 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं। शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए छात्र संगठन आइसा ने शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग से मार्च निकाल कर राजनीतिक विभाग के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार का पुतला दहन किया गया। संचालन जैन कॉलेज सचिव चंदन दास ने कहा कि यदि होली से पहले वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो आइसा पूरे बिहार में शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करेगा। जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में कार्यरत हजारों कर्मचारी वेतन के अभाव में अपने परिवार की आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। जिलाध्यक्ष...