जहानाबाद, सितम्बर 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए जहानाबाद जिला इकाई संघ ने उपवास सह धरना दिया। कारगिल चौक पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विशाल कुमार और संचालन महासंघ गोपगुट के जिला सचिव संजय कुमार ने किया। उपवास -सह -धरना में नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दी गई है तथा उसके स्थान पर एनपीएस- यूपीएस लागू किया गया है,जो कर्मचारियों और शिक्षक के साथ क्रूर मजाक है। सांसद, विधायक 4-4 पेंशन लेते हैं चाहे एक दिन के लिए ही माननीय का पद ग्रहण किया हो और कर्मचारी/ शिक्षक को 40 साल सेवा करने के बाद बुढ़ापे में दर -दर भटकने के लिए छोड़ना चाहते हैं। वर्तमान सरकार की इस नीति के खिलाफ कर्मचारी/ शिक्षक इन नेताओं को सबक सिखाएंगे। नेताओं ने चेताया कि आने ...