चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आवेदन अब समर्थ ई-जीओवी के तहत ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए सभी शैक्षणिक, गैर कर्मचारियों एवं उनके संबंधित विभागीय अधिकारियों की प्रोफ़ाइल तैयार कर विभागीय ईमेल पर भेजी गई है। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए। कहा कि सभी लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न राष्ट्रऋषि श्रद्धेय नानाजी देशमुख की ग्रामोदय संकल्पना को यथार्थ का धरातल प्रदान करने की दिशा में काम करें। कुलगुरु ने विश्वविद्यालय से संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए नवंबर माह की कार्य योजना को स्वीकृत प्रदान की। उन्होंने स्वयं पोर्टल और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम सं...