संभल, जुलाई 31 -- एनकेबीएमजी कॉलेज के स्थायी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी जून माह का वेतन न मिलने से क्षुब्ध होकर 29 जुलाई से कार्य बहिष्कार और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कॉलेज की प्रबंध समिति की अवैतनिक सचिव एवं नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय के हस्तक्षेप और वेतन दिलवाने के आश्वासन के बाद बुधवार को धरना समाप्त कर दिया गया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने अवैतनिक मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने सभी शिकायतें लिखित रूप में देने को कहा और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। प्राचार्य डा. अलका रानी अग्रवाल ने इस मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति से बात की जाएगी। धरने में भाग लेने वालों में प्रोफेसर स्नेहलता पाण्डेय, प्रो. सोनिया बिन्द्रा, प्रो. दीपा पाठक, डॉ. राका शर्मा, डॉ. सुमिता शर्मा...