जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा सभी परिसरों एवं आदर्श महाविद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हुलासगंज स्थित श्री स्वामी पराङ्कुशाचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का आरंभ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ ली, जिसमें देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरेन्द्र शर्मा ने कह...