गिरडीह, फरवरी 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइन फेडरेशन (झारोटेफ) राज्य कमेटी के निर्देश पर डुमरी अनुमंडल में 7 फरवरी से प्रारम्भ हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन सोमवार को प्लस-2 एसएसकेबी हाई स्कूल डुमरी में प्रखंड के विभिन्न शिक्षकों एवं कर्मियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के बाद कर्मचारियों से संबंधित मांग पत्र सरकार को सौंपा जाएगा। लोगों ने बताया कि विशेष कर शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग माकपा कर्मचारियों की सेवानिवृति उम्र 62 वर्ष एवं शिशु शिक्षण भत्ता के लिए झारोटेफ आंदोलन करेगी। इस मौके पर झारोटेफ के प्रांतीय अन्वेक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के प्रति संवेदनशील है। पूर्ण विश्वास है कि सरकार कर्मचारियों के इन मांगों को अवश्य पूरा करेगी। मौके पर ...