लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज और भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद ने 24 से 30 जून तक सात दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। स्टैटिस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज (एसपीएसएस) विषय पर आयोजित कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों को एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के बुनियादी और व्यावहारिक इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि राजस्थान, मध्यांचल, मराठी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की समाजशास्त्र परिषदों ने सहयोग किया। संरक्षक आईएसएस अध्यक्ष प्रो. मैत्रेयी चौधरी और सचिव प्रो. श्वेता प्रसाद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...