कानपुर, अक्टूबर 8 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ के मंडलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने बुधवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) कार्यालय पर धरना दिया। प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में जेडी की अनुपस्थिति में उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) को मांग पत्र सौंपा। इसमें 18 माह का महंगाई भत्ता देने, नगर प्रतिकर भत्ता बहाल किए जाने, ग्रेच्युटी की धनराशि 1.50 लाख करने, अलंकार योजना का प्रबन्धकीय अंशदान संस्कृत विद्यालयों की भांति पांच प्रतिशत करने की मांगें शामिल थीं। धरने में मोहन कृष्ण द्विवेदी, अफजाल अहमद, इफ्तिखार अहमद, सुप्रिया मिश्रा, मुन्नी देवी, शिव बहादुर यादव, पंकज वर्मा, उमेश चन्द्र, आलोक अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मिश्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...