बहराइच, जुलाई 11 -- कैसरगंज। विकास खंड कैसरगंज के 16 परिषदीय विद्यालयों को मर्ज कर बंद किया जा रहा है। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ कैसरगंज के नेतृत्व में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता ब्रजेन्द्र नाथ व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर दुबे ने किया। उन्होंने बताया कि सरकार 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को दूरस्थ विद्यालयों से जोड़ रही है, जिससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। मंत्री महेन्द्रपाल सिंह व संयुक्त मंत्री पंकज कुमार मिश्रा ने इसे शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह निर्णय गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर देगा। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्रामीणों ने छात्र विरोधी नीति को वापस लेने की मांग की। शिक्षक उमा प्रसाद, धर्मेन्द्र तिवारी, कुंवर रणंजय सिंह, गोपीनाथ कश्यप, पंक...