रांची, जून 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा का आंदोलन राजभवन के समक्ष 82 दिन से जारी है। शनिवार को कर्मचारियों ने सामहिक रूप से हवन कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि इस हवन के जरिए वे राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे लंबे समय से राजभवन के समक्ष डटे हैं, लेकिन अबतक न तो राज्य सरकार ने सुध ली है और न ही राजभवन से कोई प्रतिनिधि मिलने आया है। सरकार और प्रशासन की इस चुप्पी ने उन्हें व्यथित कर दिया है। इससे पहले कर्मचारियों ने सांकेतिक तौर पर जूता पॉलिश और भिक्षाटन कर विरोध किया था। कर्मचारी मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी शासन की नींद नहीं टूटी, तो वे अपने आंदोलन को और उग्र रूप देंगे। राज्य के...