भभुआ, अगस्त 13 -- प्रोन्नति की मांग को लेकर मंगलवार को बेमियादी हड़ताल गए थे कुलपति से आश्वासन मिलने के बाद संघ ने लिया ऐसा निर्णय (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार को वह काम पर लौट आए। संघ ने स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा बाधित करने की घोषणा की थी। लेकिन, हड़ताल खत्म होने के बाद उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। कर्मी मंगलवार को कॉलेज में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर धरना दे रहे थे। कुछ कर्मी विश्वविद्यालय में भी तालाबंदी करने के लिए गए थे। लेकिन, कुलपति द्वारा संघ को आश्वासन देने के बाद नेताओं ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविधालय से अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह विश्वविद्यालय मुख्यालय आरा में...