मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में शनिवार को आवास आवंटन समिति की बैठक प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षक क्वार्टर में रहने वाले शिक्षकेतर कर्मियों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि रीडर क्वार्टर में रहने वाले शिक्षकेतर कर्मचारियों को 14 हजार और लेक्चरर क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों को छह हजार रुपये देने होंगे। इसपर बैठक में शामिल विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जितना कर्मचारियों को हाउस रेंट मिलता है, उतना ही पैसा लिया जाये। इस प्रस्ताव से कर्मचारियों पर आर्थिक दबाव बढ़ जायेगा। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि रिटायर होने के बाद जो कर्मचारी या शिक्षक आवास खाली नहीं कर रहे हैं, उन्हें हर छह महीने पर जुर्...