दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार संभालते ही प्रो. संजीव कुमार मिश्र सक्रिय हो गए हैं। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही कॉलेज के तीसरे चरण के नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए उन्होंने विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की बैठक के बाद सोमवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और यथाशीघ्र इसके निदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कर्मचारियों को प्रशासकीय व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कॉलेज की प्रगति के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। परीक्षा भवन में आयोजित बैठक में शिव शंकर झा, आदित्यनाथ झा, डॉ. रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, राधेश्...