जहानाबाद, मई 19 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एसएन सिन्हा कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी इकाई संघ का चुनाव महासंघ के कार्यकारिणी की सदस्य नीलम कुमारी एवं वरीय सदस्य मो. अनवर हुसैन के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में राजीव नयन संरक्षक, ब्रजेश कुमार अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार सचिव एवं शशिकांत कुमार निराला कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। विकास कुमार उपाध्यक्ष एवं दीपक कुमार सह-सचिव के पद पर निर्वाचित हुए। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने सभी कर्मचारी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी संगठन के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार रजक, वित्तेक्षक प्रो. सुबोध कुमार झा, ...