जमशेदपुर, जून 17 -- कोल्हान विश्वविद्यालय समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद किए जाने के खिलाफ राजधानी रांची में सड़क पर उतरकर पैदल मार्च निकाला और भिक्षाटन कर विरोध दर्ज कराया। ये कर्मचारी लगातार 69 दिनों से राजभवन के समक्ष आंदोलनरत हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने राजभवन से मार्च की शुरुआत की और शहर में जगह-जगह भिक्षा मांगकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्यपाल द्वारा लिया गया निर्णय, जिसमें अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर नामांकन और शिक्षण पर रोक लगाई गई है, अनुबंध कर्मचारियों की आजीविका पर सीधा असर डाल रहा है। इसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षकेतर अनुबंध कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आम लोगों के साथ कई विधायको...