नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। चौड़ा के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुमन यादव को उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रांसफॉर्मिंग के फेसबुक और एक्स हैंडल पेज के लिए चुना है। उनका वीडियो भी साझा किया गया है जिसमें वह शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलावों की बात कर रही हैं। वीडियो में सुमन कह रही हैं कि एक समय ऐसा था जब उन्हें लगता था कि वे बच्चों के लिए जो कुछ करना चाहती हैं वह अकेले संभव नहीं हो पा रहा है। सरकार से मिले सहयोग के बाद अब वह अपने स्कूल और छात्रों को वहां देख पा रही हैं जहां वह हमेशा चाहती थीं। उन्होंने बताया कि स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है। रीडिंग कॉर्नर बनाए जा रहे हैं। पुस्तकालय में नई किताबें जोड़ी जा रही हैं। अभिभावकों का स्कूल पर भरोसा भी बढ़ा है। शिक्षकों ...