बदायूं, मई 6 -- युवा मंच संगठन ने तिलक और कलावा के सम्मान में हिंदू मैदान का नारा देकर शिक्षकाओं के सस्पेंड न किये जाने पर शिक्षा विभाग का पुतला दहन किया। युवा मंच संगठन के द्वारा ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अस्तल मंदिर वाले तिराहे पर कलावा और तिलक लगाये जाने से शिक्षिका सविता और फरहा के विरोध में सस्पेंड न किया जाने के विरोध में शिक्षा विभाग का सांकेति पुतला दहन किया। पदाधिकारियों ने तिलक और कलावे के सम्मान में, सविता और फरहा को सस्पेंड करो बर्खास्त करो नारे लगाये। युवा मंच संगठन के अध्य्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा दातागंज विधायक राजीव कुमार से भी शिकायत की गई है, जिन्होंने अधिकारियों से बात कर मामले को गंभीरता से लिया है और आश्वस्त कराया है इस मामले में कार्रवाई होगी। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, अजय मिश्रा, प...