लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के पदाधिकारियों ने मंगलवार मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए कार्यालय पहुंचकर बीएसए प्रवीण तिवारी को सौंपा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी ज्ञापन भेजा गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतेश मिश्र की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। इस दौरान जिला संयोजक नीरज वर्मा, राहुल वाजपेई, पंकज चंदेल, अज्ञेय वर्मा व अमित सक्सेना सहित कई टीएससीटी सदस्य उपस्थित रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...