रांची, सितम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत, हेहल काजू बागान स्थित अपने आवास पर कलाकारों, शिक्षकों एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के क्रम में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक, कलाकार और सोशल मीडिया से जुड़े लोग समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, विकास प्रीतम, अमरनाथ चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...