आगरा, जनवरी 28 -- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर जनपद में शिक्षक व कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। मंगलवार को जनपद के शिक्षक कर्मचारियों ने जबरदस्ती थोपने वाली एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। अटेवा, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य स्थल पर एनपीएस और यूपीएस बॉयकॉट और मुर्दाबाद लिखकर उसकी प्रतियां जलाईं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर जनपद में सभी संगठनों एवं समस्त विभागों में मंगलवार को यूपीएस का विरोध किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, रेलवे, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, लेखपाल संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की औ...