फिरोजाबाद, अगस्त 28 -- शिकोहाबाद में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए बुधवार को नगर पालिका व फिरोजाबाद के कैचरों द्वारा मोहल्ला पथवारी मार्ग स्थित मोहल्ला खेड़ा सहित कई जगह अभियान चलाकर सैकड़ो बंदरों को पकड़ लिया। बुधवार को टीम ने मोहल्ला खेड़ा, पथवारी मार्ग पर बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 125 से अधिक बंदरों को पकड़ लिया। टीम ने पकड़े गए सभी बंदरों को जंगल में छोड़ दिया। इस बारे में एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि नगर पालिका ने 125 से अधिक बंदरों को बुधवार को पकड़ा है। जब तक सभी क्षेत्र व वार्ड से बंदर पकड़े नहीं जाते तब तक अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...