फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- बालाजी के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में 108 हिंदू जोड़े तथा 25 मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। सोमवार को जनपद के सभी ब्लॉक के गरीब बेसहारा युवक युवतियों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख एका ज्योति किरण राजपूत, ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह सिह ने विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर गरीब की बेटी शासन की है। उसके लिए शासन ने सभी गरीब बच्चों की शादियों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...