फिरोजाबाद, सितम्बर 1 -- जनपद के शिकोहाबाद कस्बे के मोहल्ला मिश्राना स्थित एक सोने के आभूषण बनाने वाले के यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने कारीगर पर ताबड़तोड़ हमलाकर लहूलुहान कर दिया। आरोपी दुकान में आभूषण बनाने के लिए रखा सोना लेकर भाग गए। पीड़ित हमलावरों के चंगुल से आजाद होकर दुकान के नीचे गली में आया। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सरेशाम घटी घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुरेश ओझा पुत्र रामजीलाल निवासी आगरा के थाना इरादतनगर बड़े डाकघर के पास एक मकान की दूसरी मंजिल पर श्रीराम ज्वैलर्स के यहां काम करता है। वह शाम को अपनी दुकान में काम कर रहा था कि तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और सोना देते हुए आभूषण बनाने के लिए कहा। सुरेश क...