फिरोजाबाद, मई 28 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भूनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ही गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सुनील (21) पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला शम्भूनगर ट्रक चलाने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। युवक की दो दिन तक घर पर बातचीत हुई तब तक वह पूरी तरह से ठीक था। अचानक परिजनों को मंगलवार को फोन आया कि युवक की तबीयत खराब है तो परिजन मौके पर पहुँच गए। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...