फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- शिकोहाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला ताल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। डौली पत्नी कपिल निवासी नगला ताल शोभनपुर को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब महिला को इलाज के लिए आगरा ले जा रहे थे तो उसकी मौत हो गई। जब महिला के मायके पक्ष को उसकी मौत की खबर लगी तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की बात की। महिला के ससुरालियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि प्रसव के दौरान महिला के अत्यधिक रक्तस्राव होने के क...