फिरोजाबाद, जून 6 -- शिकोहाबाद में गंगा दशहरा पर पुलिस की सजगता के चलते दो लोग नहर में डूबने से बच गए। दोनों को गोताखोरों ने समय रहते हुए बचा लिया। ज्ञान देवी (55) पत्नी जानकी प्रसाद निवासी जखारा थाना खैरगढ़ बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आई थी। वह नहर के किनारे बैठी हुई थी कि वह भूड़ा पुल के पास अचानक से नहर में गिर पड़ी। जब पुलिस ने महिला को डूबते देखा तो पहले से तैनात गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला की जान बचाते हुए बाहर लेकर आए। महिला घटना में बच गई। वहीं पुलिस की मानें तो अमित (52) कुमार पुत्र श्याम बाबू निवासी हनुमानगढ़ शराब के नशे में आया और नहर में कूद गया। जब पुलिस ने अधेड़ को नहर में कूदते देखा तो उसके पीछे गोताखोर कूद गए। गोताखोर कड़ी मसक्कत के बाद अधेड़ को बाहर लाए। पुलिस की दशहरा पर की गई तैयारियों के चलते दोनों की ज...