फिरोजाबाद, अप्रैल 10 -- शिकोहाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक निजी अस्पताल संचालक के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नगदी, आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने डॉक्टर दंपति को कमरे में बंद कर कमरे में रखी अलमारी से लाखों रुपये की नकदी और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। डॉक्टर सोनू हिंदुस्तानी पुत्र खजान सिंह निवासी रामनिवास नगर मंडी समिति के पास कमलेश के मकान में किराए पर रहते हैं। घर के पास ही सर्विस रोड पर हरे कृष्णा नाम के हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। मंगलवार की रात डॉक्टर सोनू तथा उनकी पत्नी प्रिया एक कमरे में सो रहे थे। रात में किसी तरह से चोर मकान में घुस आए और दंपति वाले कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद चोरों ने बगल वाले कमरे में रखी अलमारी से 5 लाख 20 हजार रुपये व पांच लाख के आभूषण चोरी कर लिए। चोर मकान में लगे सीसीटीवी कैम...