फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- शिकोहाबाद में ऑटो से उतर रहे एक युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पत्नी ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश यादव निवासी धोनई थाना नगला खंगर मंगलवार की रात को अपने बालक के आवश्यक कार्य के लिए शिकोहाबाद आए थे। वह माधोगंज ब्रिज के ऑटो से उतरे तो पीछे से आते हुए ऑटो ने राकेश यादव को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब घायल को अस्पताल लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में घायल ने द...