फिरोजाबाद, मई 23 -- शिकोहाबाद के पुरातन स्कूल के पास विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध रूप से कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। सुरेंद्र पहलवान निवासी मुस्तफाबाद रोड ने सरस्वती पुरातन स्कूल के पास बिना विकास प्राधिकरण से अनुमति लिए ही 25 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर दी। प्रॉपर्टी डीलर ने विभाग से ले आउट पास नहीं लिया था। ऐसे में गुरुवार को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगर आयुक्त ऋषि राज के निर्देश पर सहायक अभियंता अकरम, राकेश तोमर सहायक अभियंता, दिनेश कुमार अवर अभियंता, सिटी मजिस्ट्रेट सचिव विनोद कुमार पांडे की अगुआई में अवैध प्लॉटिंग पर महाबली की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी काटने वालों में अफ़रा ...