फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- शिकोहाबाद। शिकोहाबाद पुलिस राजस्थान के जयपुर जेल में बंद जेएस विवि के चांसलर डॉ. सुकेश यादव, रजिस्टार नंदन मिश्रा को जयपुर जेल से रिमांड पर लेकर आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों से फर्जी डिग्री के मुकदमे के सम्बंध में पूछताछ शुरू की है। सुकेश तौलिया से अपना मुंह छिपाकर अस्पताल परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में आए। जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री मामले में पुलिस काफी समय से न्यायालय में पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अपील कर रही थी। 28 अप्रैल को कोर्ट ने शिकोहाबाद पुलिस को 48 घंटे के लिए रिमांड मंजूर की थी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम जयपुर जेल पहुंची। जहां जेल में कानूनी औपचारिकता के बाद दोनों आरो...