बहराइच, अगस्त 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। चुरवा इलाके में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ 10 दिनों बाद बुधवार की देर रात पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंची। तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीण जुट गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरा सहित ककरहा रेंज ले गए। 31 जुलाई को मुर्तिहा कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी किसान महेश को खेत जाते समय तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में हुआ। तेंदुए की हमले को देखते हुए वन विभाग द्वारा खैरी गांव के पास पिंजरा लगाया गया था। वन कर्मियों ने पिंजरे में एक बकरी बांध दी । बुधवार की रात में बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि तेंदुए को शिकार नहीं मिला होगा जिससे पिंजरे में बंधी बकरी को देखकर उसमें घुस गया और कैद हो गया। सूचना ग्रामीण...