बहराइच, जुलाई 11 -- हांका लगाने पर छलांग निकलकर भागा तेंदुआ, ग्रामीण में दहशत निशानगाड़ा रेंज के आजमगढ़ पुरवा में कई दिनों से दिख रहा तेंदुआ बहराइच,संवाददाता। निशानगाड़ा रेंज के आजमगढ़ पुरवा में गुरुवार की देर रात शिकार की तलाश में तेंदुआ घर में घुस गया। बरामदे में तेंदुआ देखकर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी के एकजुट होकर लाठी-डंडों से हांका लगाने से हमले से बच गए। छलांग लगाकर तेंदुआ जंगल में भाग गया। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से तेंदुआ गांव के आसपास घूमते हुए दिख रहा है। कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र से लगे आसपास गांवों में इन दिनों तेंदुए की आमद तेज हो गई है। देर रात आजमगढ़ पुरवा निवासी मेराज पुत्र सद्दीक अपने परिवार संग सोने जा रहे थे। तभी तेंदुआ बकरी की तलाश में उनके घर...