बलरामपुर, दिसम्बर 11 -- बलरामपुर,संवाददाता। पारा लुढ़कने के साथ ही तेंदुए के कदम आबादी की ओर बढ़ने लगे हैं। सूरज ढलते ही कोहरे के बीच तेंदुए इन दिनों सड़कों पर वाहनों के सामने व गांवों में पहुंच रहे हैं। बुधवार रात को गनवरिया गांव में पहुंचा तेंदुआ घर में काफी देर तक बैठा रहा। इसी रात को दुकानबंद महाराजगंज से घर जा रहे दुकानदार के बाइक के सामने तेंदुआ आ गया। यह पहला वाकया नहीं जब इस तरह के तेंदुए सामने आए हैं,बल्कि शिकार की खोज में तेंदुओं की आमद ने न केवल वन विभाग के सामने हमला रोकने की चुनौती पैदा की है,बल्कि ग्रामीण हमले की आशंका से दहशतजदा हैं। सोहेलवा सेंचुरी के सात रेंजों में बड़े पैमाने पर तेंदुआ विचरण करते हैं। इन रेंजों से लगे करीब 25 गांवों में तेंदुए की आमद को लेकर संवेदनशील हैं। खासकर बनकटवा, बरहवा रेंज से लगे गांवों में कई दि...