लातेहार, अगस्त 19 -- छिपादोहर, बेतला प्रतिनिधि। लातेहार वन प्रमंडल के बीसी-02 क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया रोड नंबर-02 में वन विभाग ने वन्यप्राणी शिकार की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। विभाग की तत्परता के कारण चार शिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार भरठुआ देशी बंदूकें, 15 ग्राम बारूद, टॉर्च, चाकू, तसला और अन्य शिकार के उपकरण बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे, ललमटिया क्षेत्र में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मियों को जंगल की ओर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा। जहां लोधा मुण्डा और लखन परहिया नामक दो आरोपी शिकार की तैयारी में थे। टीम को देखते ही दोनों ने भरठुआ बंदूक से फायरिंग कर दी,...