रुडकी, सितम्बर 2 -- जंगल में शिकार करने की फिराक में घूम रहे तीन शिकारियों को पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। बुधवाशहीद पुल के पास बुग्गावाला पुलिस चैकिंग कर रही थी। इस दौरान तीन संदिग्ध वहां पहुंचे जो पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 12 बोर की एक बंदूक, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शिकार करने की योजना के साथ जंगल में आए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी 50 वर्षीय राजकुमार पुत्र अतर सिंह, 55 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश और 51 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ सिंह निवासी बुधवाशहीद, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार के ...