अमरोहा, दिसम्बर 31 -- जोया। डिडौली क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। अब क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर में तेंदुआ झुंड से एक बकरी को उठा ले गया हालांकि शोर मचाने पर कुछ दूर आगे जाकर वह बकरी को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। वहीं, जंगल में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। वन विभाग से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी मुन्नी देवी और उनकी बेटी सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे गांव के नजदीक जंगल में बकरियां चराने गई थीं। बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ झुंड में से बकरी को जबड़े में दबाकर ले गया। नजारा देख मां-बेटी की चीख निकल गई। दोनों ने तुरंत शोर मचा दिया। आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शोर मचाने पर क...