दुमका, दिसम्बर 6 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार सोरेन व दुमका जिला परिषद् जॉयस बेसरा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों तथा चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओं की स्थिति, अधूरे पड़े कार्यों और जनता की तात्कालिक आवश्यकताओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स...