दुमका, सितम्बर 26 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह करामटोला गांव में 63वर्षीय वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जाता है मंझलाडीह गांव में गुरुवार रात को किसान रुबेन हेम्ब्रम की पत्नी सुमीधन हांसदा की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर उसका नाती दौड़कर कमरे से जब बाहर आया तो देखा कि एक आदमी भाग रहा है जबकि उसकी नानी आंगन में गिरी हुई है। नानी के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना के बाद सभी सदस्य इकट्ठे हो गए। हमले में घायल वृद्धा की हालत काफी गंभीर थी, परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले की महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया मामल...