दुमका, अक्टूबर 8 -- शिकारीपाड़ा। दुमका रामपुरहाट मार्ग में उपायुक्त के आदेश के बावजूद अवैध गिट्टी बालू का परिवहन धड़ल्ले से की जा रही है। दुमका गोड्डा भागलपुर जमुई लखीसराय सहित कई जिले के ट्रांसपोर्टर हाइवा व ट्रक के द्वारा खुलेआम वाहनों में ओवरलोड स्टोन चिप्स, स्टोन बोल्डर लोड कर परिवहन कर रहे हैं। शिकारीपाड़ा आसपास क्षेत्र से बालू का उत्खनन कर परिवहन की जा रही है। संबंधित अधिकारी माफिया के साथ सांठ गांठ कर मुक दर्शक बनी हुई है। इस संबंध में दुमका खनन निरीक्षक गौरव सिंह से पूछने पर बताया कि 400 सीएफटी का चलान पर 800 सीएफटी बोल्डर लाद कर वाहनों द्वारा परिचालन की जा रही है, स्टोन चिप्स कई ट्रांसपोर्टर द्वारा बगैर चालान के परिचालन कर रहे हैं इसकी सूचना मिल रही है जल्द ही इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...