दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका-रामपुरहाट एन एच 114 ए के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में एक कार ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। कांवरिया पूजा-अर्चना के लिए पश्चिम बंगाल के तारापीठ जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीक के बीरभूम जिला के रामपुरहाट के अस्पताल में भेजा गया। बिहारशरीफ जिला के पांच कांवरिया जो दो बाइक में सवार थे। सभी लोग सुबह में देवघर और फिर बासुकीनाथ में जलार्पण कर दुमका के रास्ते तारापीठ जा रहे थे। इसी बीच सरसडंगाल में एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें राजीव मालाकार और टिंकू कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ की एक और बाइक जिस पर तीन लोग सवार थे। वे कुछ आगे निकल गए थे...