दुमका, अगस्त 25 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी व नवपहाड़ के बीच दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ के बगल के एक पेड़ से एक 25 वर्षीय महिला के शव को बरामद किया गया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि शव बहुत पुराना है और शव से बदबू भी आ रही थी। पेड़ में लटके शव रहने की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा और एसआई मुनाजिर हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी गई है। शव की पहचान होने एवं पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कहा जा सकता है। महिला की पहचान होने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा। बहरहाल हत्या या आत्महत्या है,पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को फांसी के ...