दुमका, दिसम्बर 4 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। सरसाजोल शिकारीपाड़ा महाविद्यालय परिवार के साथ स्थानीय प्रशासन की शिष्टाचार मुलाकात के साथ बैठक हुई। सरसाजोल स्थित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबोध प्रसाद रजक एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी से शिष्टाचार भेंट के बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। भेंट के दौरान महाविद्यालय कर्मी ने उन्हें कॉलेज की कई महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें सभी मुख्य सड़कों से महाविद्यालय पहुंचने तक वाहनों आदि जिससे विद्यार्थियों के लिए आवागमन के सुविधा की कमी दूर हो सके, छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी आवश्यकताएँ, महाविद्यालय परिसर में कुछ आधारभूत संरचनात्मक कमियाँ शामिल रहीं।इन विषयों पर अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से चर्चा की तथा आवश्यक सहयोग ...