दुमका, जुलाई 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को अपेक्षित गति देने एवं अधिकतम लाभुकों तक पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक निशांत एक्का ने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने भारत सरकार के लोकोस पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत में परिस्थिति के अनुसार एक-एक उद्यम स्थापित करने की योजना बनाने को कहा। दीदी का ढाबा को अन्य उपयुक्त स्थलों पर विस्तारित करने और दीदी की दु...